खजुराहो-मध्य प्रदेश। ब्रह्मकुमारी बहनों ने स्कूल के बच्चों को व्यसनों से दूर रहने के लिए तथा जीवन में मूल्यों को धारण करने के महत्व को समझाया। बच्चों को बताया गया कि गुणों से ही हमारी पहचान होती हैं हम अपने गुणों से अपने देश का ,शहर का, विद्यालय का एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं। खजुराहो के ग्राम बमीठा में विभिन्न स्कूलों में जाकर यह संदेश सभी बच्चों को दिया गया कि आप सभी बच्चे अपने शिक्षकों की माता-पिता की अपेक्षाओं को पूरा करें एवं सभी का सम्मान करें ,छोटों को प्यार, बड़ों को सम्मान ,प्रकृति का आभार ,परमात्मा का उपकार आप कभी ना भूले यह छोटे-छोटे संस्कार ही हमें ऊंचाइयों तक ले जाते हैं इसलिए हम सबको एक नेक इंसान बनने के लिए इन छोटे-छोटे संस्कारों को अपनाना हैं अपने जीवन में परिवर्तन करना हैं जिससे हम अच्छे बच्चे बन सकें कार्यक्रम में विद्यालयों की प्राचार्य एवं शिक्षक भी उपस्थित रहें।



