छोटी दिवाली अर्थात् देव उठनी ग्यारस के उपलक्ष में मंदिरों की नगरी खजुराहो में देवियों की चैतन्य झांकी सजाई गई ।
श्री लक्ष्मी जी जो कि धन की देवी हैं ,और धन ज्ञान से आता है इसीलिए विद्या की देवी मां सरस्वती जी हैं, साथ ही साथ बुद्धिमानों के बुद्धिमान श्री गणेश जी की भी झांकी सजाई गई।
खजुराहो,मध्य प्रदेश।दीपावली का त्यौहार भारत के त्योहारों में से मुख्य त्यौहार हैं। जिसका आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने कहा कि हम बाहर की साफ – सफाई तो करते हैं परंतु ज्ञान की झाड़ू से अपने अंदर की सफाई भी करनी हैं, हमारे मन में किसी के प्रति कोई बुराई बैर की भावना ना रह जाए साथ में यह भी कहा कि हम भले इस दिवाली पर मिट्टी के दिया ना जलाएं लाइटिंग ना लगे रंग-बिरंगे बल्ब ना भी चलाएं परंतु अपने अंदर में जो अंधकार भरा हुआ हैं जो बुराइयां हैं उनको जलाकर दूर करें एवं जिनसे हमारी बुराई हुई है या मानसिक टकराव है उनको अपने पास बुलाकर उनके साथ ही दिवाली का त्योहार मनाए जिससे मन के सारे अंधकार दूर हो जाते हैं और हमारा जीवन ही प्रकाशमय हो जाता हैं।
कार्यक्रम में खजुराहो सेवा केंद्र के सभी भाई बहन उपस्थित रहें। साथ ही साथ प्रतिष्ठित व्यापारी मयूर साड़ी सेंटर के मालिक अग्रवाल जी अपनी धर्मपत्नी सहित उपस्थित रहे तथा श्री लक्ष्मी जी का पूजन ,वंदन किया । अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

