छतरपुर: हनुमान रावतन ट्रस्ट द्वारा ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी का किया गया सम्मान

0
118

कार्तिक महारास महोत्सव के भव्य आयोजन में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सजाई राधे कृष्ण की चैतन्य झांसी कार्यक्रम में श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन

छतरपुर,मध्य प्रदेश। श्री स्वर्ण श्रृंगार हनुमान टोरिया मंदिर पर कार्तिक महारास महोत्सव का भव्य आयोजन  किया गया। इस आयोजन में हनुमान टोरिया ट्रस्ट के अध्यक्ष रामस्वरूप बरसैयां, सचिव नीरज भार्गव, ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य प्रभात चौधरी, प्रदीप सेन, विक्रम सिंह के द्वारा ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी का सम्मान उपर्णा, फूल माला एवं शील्ड देकर के किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री हनुमान जी, गणेश जी एवं राधे कृष्ण का पूजन वंदन किया गया जिसमें छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी शैलजा बहन जी, जन्नाटोरिया से महंत भगवानदास जी, मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सीएमओ नगर पालिका दिनेश तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी राकेश शुक्ला उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा लगाई गई राधे कृष्णा के चैतन्य स्वरूप की झांकी थी। जिसके सजीव चित्रण ने सभी का मन मोह लिया। हनुमान टोरिया ट्रस्ट द्वारा चैतन्य स्वरूप में सजे हुए राधे कृष्णा को सम्मानित कर ब्रह्माकुमारीज़ परिवार का आभार प्रदर्शन किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का प्रदर्शन किया गया। उनके जन्मोत्सव से लेकर बाल रूप में सखाओं के साथ माखन चुराना, पूतना वध, कालिया नाग दमन, गोवर्धन पर्वत की लीला, बृज की होली एवं कंस दहन का विचित्र चित्रण कलाकारों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के रूप में मंच के द्वारा दर्शाया गया । जिसका सभी ने भरपूर लाभ लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें