तूंगा: ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र में विश्व यादगार दिवस पर कार्यक्रम

0
25

तूंगा,राजस्थान: ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र पर “विश्व यादगार दिवस “कार्यक्रम किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को शहर के मुख्य मार्गो से कैंडल मार्च निकाल कर ज्ञान सूर्य भवन, ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भ्राता विशंभर दयाल जी (सरपंच) तूंगा,  मुख्य वक्ता आदरणीय राजयोगिनी ललिता दीदी जी बस्सी क्षेत्र संचालिका, आदरणीय ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी तुंगा सेवा केंद्र संचालिका, डॉ .ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई जी  एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी जी ने बताया गाड़ी चलाते समय स्वयं को भी सुरक्षित रखें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। सड़क सुरक्षा के नियमों को फॉलो करें।  गाड़ी चलाते समय जल्दबाजी न करें हमारा जीवन अनमोल है इसलिए यात्रा करते समय, वाहन चलाते समय अपना ध्यान रखें । हेलमेट लगा करके वाहन चलाएं, ट्रैफिक के नियमों को फॉलो करें और स्वयं  की रक्षा करें औरों को भी जागरूक करें । ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी ने आए हुए अतिथियों का अपने शुभ वचनों द्वारा अभिनंदन किया साथ ही प्रोग्राम का उद्देश्य बताया। तूंगा सरपंच भ्राता विशंभर दयाल जी ने कहां कि हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाएं, अपना ध्यान रखें ,स्पीड कंट्रोल में रख कर गाड़ी चलाएं । भ्राता डॉ .ब्रह्मा कुमार ओमप्रकाश जी  ने संस्था का परिचय दिया और  ब्रह्माकुमारी लक्षिका बहन ने मेडिटेशन द्वारा सभी को शांति की अनुभूति कराई एवं ब्रह्माकुमारीअनिता बहन ने सफल मंच संचालन किया। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें