बी. के. विशाल को अग्रिम पढ़ाई के लिए बधाई
एकरस अवस्था के लिए पुरुषार्थ पर विचार विमर्श हुआ
धड़गांव, महाराष्ट्र। स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी. के. नरपत ने तीव्र पुरुषार्थ पर अपने विचार व्यक्त किया। बी. के. सरिता बहन ने बी. के. कुशाल को अग्रिम पढ़ाई के लिए जिला में जाने पर ईश्वरीय सौगात, स्वागत और बधाई दी और कहा अच्छी तरह पढ़ लिख कर अपनी अवस्था एकरस बनाकर एकाग्र होकर पढाई करके लौकिक, अलौकिक और पारलौकिक माता-पिता का नाम बाला करे यह शुभ कामना है। सभी भाई बहनों ने बी. के. कुशाल को हार्दिक बधाई दी। अंत में सभी ने ब्रह्मा भोजन आश्रम पर किया।




