करनाल, हरियाणा: बैंक ऑफ बड़ौदा करनाल के द्वारा प्राकृतिक खेती पर एक महासम्मेलन आयोजित किया गया। यह महासम्मेलन किसान पखवाड़े के अवसर पर I. C. A. R . करनाल में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल, गुजरात, भ्राता देवव्रत जी पधारे। जिनका ब्रह्माकुमारी सोनू बहन, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका, संत नगर, करनाल एवं अन्य भाई बहनों ने महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया एवं ईश्वरीय सौगात भेंट की। माननीय भ्राता देवव्रत जी राज्यपाल गुजरात ने बहनों को देखकर कहा ब्रह्माकुमारीज पूरे भारत में बहुत अच्छा काम कर रही है।
गुजरात के गवर्नर महामहिम भ्राता देवव्रत जी ने अपने मुख्य उदबोधन में कहा कि मैं पुरे भारतवर्ष में सबको शुभ प्रेरणाय देता हूं। मैं हिमाचल प्रदेश में 2 वर्ष तक राज्यपाल रहा वहां 2 लाख से अधिक लोगों ने प्राकृतिक खेती करना प्रारंभ कर दिया। अब मैं गुजरात में राज्यपाल के पद पर हूं तो वहां भी 10 लाख से अधिक लोग प्राकृतिक खेती कर रहे है। प्रिय भाइयों बहनों यह केमिकल का प्रयोग करना समझो आज की जनरेशन को जहर देना है और भूमि बंजर होती जाती है। मेरी 180 एकड़ जमीन है उसके ऊपर में प्राकृतिक खेती कर रहा हूं जो कि सोना देती है बिना केमिकल के बिना खर्चे के अच्छी उपज दे रही है।
भ्राता भारत भूषण जी जो अतिथि विशेष के रूप में पधारे उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि शाश्वत यौगिक खेती ब्रह्माकुमारीज ग्राम प्रभाग की ओर से काफी वर्षों से एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है जिससे 1 लाख से अधिक किसानों ने लाभ उठाया है। अपनी खेती में इस शाश्वत योगिक खेती का प्रयोग कर रहे हैं। बिना केमिकल छिड़काव के शुभ संकल्पों के वाइब्रेशन से बहुत अच्छी उपज पैदा होती है और कहीं-कहीं तो बंजर भूमि भी बहुत अच्छी उपज देने लग गई है। प्रकृति पर मनुष्य के श्रेष्ठ संकल्पो का असर पड़ता है। इसकी लगातार ट्रेनिंग आबू रोड स्थित तपोवन में फार्मर ट्रेनिंग सेंटर बना हुआ है वहां पर लगातार इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है आप भी उसका पूरा लाभ ले सकते है।
सभी का अभिवंदन भ्राता निशांत, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, चंडीगढ़ ने किया। भ्राता धीर सिंह, निर्देशक, NDR,I करनाल एवं भ्राता R. K. यादव, निर्देशक, ICAR ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। भ्राता निशांत, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने महामहिम राज्यपाल देवव्रत जी को एवं भ्राता भारत भूषण जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।