हमारी भावना ऐसी होनी चाहिए जैसे हम अपने कष्ट के प्रति संवेदना महसूस करते हैं दूसरे के कष्ट को भी हम उसी तरह जाने- डॉक्टर रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक रीवा
कोई भी पुण्य का कार्य बार-बार करने से हमारा संस्कार ने नेक और पुण्य कार्य करने वाला बन जाता है- डॉ राहुल मिश्रा संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल रीवा ।
रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शांति धाम झरिया रीवा में सड़क यातायात पीड़ितों के लिए विश्व स्मरण दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात पुलिस डॉ रितु उपाध्याय रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉक्टर राहुल मिश्रा ने की ,जबकि विशिष्ट स्थिति के रूप में श्रीमती अनीमा शर्मा थाना प्रभारी यातायात पुलिस ,श्री प्रहलाद सिंह बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ,धर्म परिषद के संस्थापक श्री नारायण डिगवानी ,युवा कल्याण प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती ममता नरेंद्र सिंह ,बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती सीमा श्रीवास्तव एवं तिवारी बस सर्विस के संचालक रमेश तिवारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक रीवा ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत ही खुशी हुई की ब्रह्माकुमारीज संस्थान में योग व मेडिटेशन के साथ-साथ समाज की सेवा में भी ध्यान दिया जाता है, जबकि आज के समय में अपने अलावा दूसरों के बारे में किसी को सोचने का समय ही नहीं है, ।आपने कहा की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दूसरों के कष्ट को दूर करने के लिए हमारी भावना बड़ी ही परोपकारी होनी चाहिए ,हमारी भावना ऐसी होनी चाहिए कि जैसे हम अपने कष्ट के प्रति संवेदना महसूस करते हैं इस प्रकार दूसरे कष्ट को भी हमको जानना होगा तभी हम मानव समाज का कल्याण कर सकेंगे और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगा सकते हैं।
डॉक्टर राहुल मिश्रा संयुक्त संचालक व अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल रीवा ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्माकुमारीज में इस तरह की परोपकारी आयोजन के प्रति संस्थान को धन्यवाद देता हूं, मेरा मानना है कि जो पुनीत कार्य बार-बार किया जाता है वही संस्कार बन जाता है। आज जो बहुत दुर्घटनाएं हो रही हैं इसका एक कारण नशा भी है अतः नशा यदि करना है तो मेडिटेशन और ज्ञान का नाश करें तो सभी नशे स्वतः समाप्त हो जाएंगे ।इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्रीमती अनिमा शर्मा ने यातायात के नियमों को बताया तथा हिट एंड रन तथा अच्छा नेक मनुष्य के विषय में विस्तार से सभी को जानकारी दें ।
इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों के लिए आशीर्वचन संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी ने दिया।
इसके साथ ही विश्व यातायात पीड़ितों के प्रति विश्व स्मरण दिवस पर सभी ने मोमबत्ती जलाकर सड़क यातायात पीड़ितों की प्रति श्रद्धांजलि दी। इस कार्यशाला में100 से अधिक बस ,ट्रक ,ऑटो एवं प्रबुद्ध समाजसेवियों ने अपनी सहभागिता की ,जिसमें प्रमुख रूप से रमेश तिवारी, रमाकांत तिवारी ,मनोहर लाल आहूजा, अतुल पांडे ,ज्ञानेंद्र केसरवानी, संजय सेन ,डॉक्टर विकास श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार गुलाम मोईनुद्दीन ,राजेश तिवारी ,डॉक्टर बी के अर्चना बहन , बीके नम्रता बहन, बीके पुर्णिमा, बीके नेहा बहन,राजेश तिवारी प्राचार्य दीपक तिवारी, बीके सुभाष, चीफ मैनेजर आर बी पटेल, सतेन्द्र भाई हनुमान जी, पीके सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का विधवत संचालन संजय सेन और दीपक तिवारी ने किया ।सभी के प्रति आभार श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने किया ।