फरीदकोट पंजाब: आदरणीय सुदेश दीदी जी (संयुक्त प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज) का फरीदकोट पंजाब में पहुंचने पर स्वागत किया गया

0
27

फरीदकोट पंजाब : ब्रह्माकुमारीज की संयुक्त प्रशासिका आदरणीय बी.के. सुदेश दीदी जी का पंजाब के फरीदकोट में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया गया। फरीदकोट के महालक्ष्मी पैलेस कोटकपूरा में संकल्प शक्ति और दुआओं का चमत्कार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पंजाब जोन निर्देशका आदरणीय बीके प्रेमलता दीदी जी भी पहुंचे। उन्होंने पंजाब की धरती पर सुदेश दीदी जी के आगमन पर उनका तथा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वलन करके किया गया जिसमें पैलेस के मालिक हरीश सेतिया और जगदीश सेतिया परिवार सहित शामिल हुए। 

आदरणीय सुदेश दीदी जी ने बताया कि हमारे संकल्पों में बहुत शक्ति है। संकल्प शक्ति से बड़े से बड़े कार्य भी सफल हो जाते हैं और भगवान ने हमें अपना बच्चा बना कर हमारे में जो परिवर्तन किया यह कितना बड़ा चमत्कार है और बताया कि सदा ही हमें दुआएं लेनी और दुआएं देनी चाहिए जिससे हमारे जीवन में दुआओं का बल जमा होता है और सभी को रूहानी दृष्टि दी। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में  कोटकपूरा सेंटर इंचार्ज आदरणीय बीके संगीता दीदी जी ने सभी का धन्यवाद किया। सैकड़ो भाई बहनें इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें