वर्धा, महाराष्ट्र। महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष से आयोजीत कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन करते हुए संध्या कावळे विधि सल्लागार और समुपदेशक, प्रतिभा माऊसकर ग्राम पंचायत सरपंच, एडवोकेट तृप्ती झिलपे, वर्धा ब्रह्माकुमारिज सेवाकेंद्र संचालिका माधुरी दीदी, राजयोग शिक्षिका मधु दिदी, वैष्णवी दीदी।
वर्धा : महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर आयोजीत कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन करते हुए
RELATED ARTICLES




