जबलपुर, मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज नेपियर टाऊन के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारीज आधारताल में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारीज माउंट आबू राजस्थान हेडक्वार्टर से आए हुए चलचित्र वाहन का शुभारंभ रिबिन काट कर उद्योगपति भ्राता वासुदेव जैसवानी, क्षेत्रीय पार्षद बहन अंजना अग्रहरि ने किया । बी .के .रानू बहन और बी. के. सोनिका बहन, बी. के. अरविंद भाई एवं अन्य भाई बहन उपस्थित रहे। उद्योगपति वासुदेव जैसवानी जी ने कहा यह अभियान युवाओं को जो गलत आदतों में पड़े हैं उन्हें जागृत करेगा और देश की उन्नति में सहायक बनेगा । ब्रह्मा कुमारीज आधारताल केन्द्र संचालिका बी. के. रानू बहन ने बताया की यह नशा मुक्ति अभियान चलचित्र वाहन तीन दिनों तक विभिन्न स्कूलों, कॉलेजो एवं क्षेत्रीय स्थानो एवं गांवो में जाकर व्यसन मुक्त,खुशहाल जीवन के लिए क्या हमें करना चाहिए जिससे स्वस्थ समाज स्वस्थ परिवार बन सकें।
आत्म बल और सकारात्मक विचारों हम किसी भी प्रकार की समस्या को जीत सकते है इसके लिए मन को सशक्त बनाये। मन को सशक्त एवं स्वास्थ्य बनाने के लिए राजयोग का अभ्यास जरूर करें। जिससे सहज ही व्यसन सन मुक्त जीवन जी सकें ।