ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन ने मनायाराष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस (National Advocates Day)
मुंबई, घाटकोपर,महाराष्ट्र: राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस (National Advocates Day) , 3 दिसंबर को मनाया जाता है | इस अवसर पर, ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन ने सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें वकील और क़ानूनी जानकार – जो हमारे सामाजिक तंत्र के तीन स्तंभों में से एक है, जो लोकतंत्र की रक्षा, कानून के शासन को बनाए रखने और सभी के लिए न्यायपूर्ण समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, उनके लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया गया|
कार्यक्रम की शुरुआत एक आइस-ब्रेकिंग सत्र से हुई, जिसे बीके राजीव पिशारोटी – मैनेजमेंट कंसलटेंटऔर राजयोग साधक ने संचालित किया। बीके जागृति दवे जी – योगा विशेषज्ञ ने म्यूजिकल योगा का संचालन किया।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकू दीदी जी – अतिरिक्त निदेशिका ब्रह्माकुमारीज घाटकोपर सबज़ोन ने अपने स्वागत सम्बोधन में वकीलों और अधिवक्ताओं को ईमानदारी, सत्यनिष्ठा के प्रतीक के रूप में सराहा और उन्हें राजयोग ध्यान को अपनाने की प्रेरणा दी, ताकि वे व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए आध्यात्मिक मूल्यों को आत्मसात कर सकें।
रीतु सजनानी – कॉर्पोरेट वकील और कंपनी सेक्रेटरी, जो फिनटेक, नियामक, डेटा और मर्जर एवं एक्विज़िशन (MnA) के क्षेत्र में अनुभवी हैं, ने अपने भाषण में ब्रह्माकुमारीज संस्था का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन योग (आध्यात्म से संबंध) और कानून के संबंध को जोड़ते हुए किया। उन्होंने यह भी कहा कि एक वकील की डिग्री केवल एक डिग्री नहीं, बल्कि यह एक ऐसा हथियार है जिसका उपयोग रक्षा के साथ-साथ आक्रमण के लिए भी किया जाता है।
राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज – आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता , लोकप्रिय स्तंभकार और ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक ने अपने भाषण में कहा कि परमात्मा का न्याय, सर्व प्रकार के कानून में सर्वश्रेष्ठ है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्मों का लेखा, इस धरती पर सुलझाना होता है | उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे स्वयं के ‘जज’ बनें, क्योंकि हम सभी अक्सर स्वयं के लिए वकील होते हैं और दूसरों का न्याय करते हैं। एक मुख्य संदेश के रूप में उन्होंने कहा कि सभी को, कोर्ट रूम के बाहर कोर्ट की भूमिका से अलग हो जाना चाहिए, ताकि वे अपने विचारों को बदल सकें और कुछ अर्थपूर्ण कार्यों में शामिल हो सकें।
प्रसिद्ध वकील और विशेष सार्वजनिक अभियोजक, पद्मश्री एडवोकेट उज्जवल निकम जी, जो इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए , उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं भेजीं और ब्रह्माकुमारीज योग भवन की सराहना की, जिन्होंने वकीलों के लिए एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, एडवोकेट सागर कोटक द्वारा गीत प्रस्तुति और वकीलों और अधिवक्ताओं का सम्मान शामिल था |
इस कार्यक्रम का आयोजन लीगल समुदाय के अमूल्य योगदानों को सम्मानित करने, समाज में न्याय और शांति बनाए रखने में आध्यात्मिकता और आंतरिक शक्ति के महत्व को भी उजागर करने के हेतु से हुआ था|
लगभग 100 प्रतिभागी, विभिन्न बार एसोसिएशन, कानूनी संगठनों और कॉर्पोरेट्स से इस कार्यक्रम में शामिल हुए , जिनमें एडवोकेट रवि जाधव – मुंबई सिविल सेशंस कोर्ट बार एसोसिएशन और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, नुपुर सिंह – ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की लीगल हेड, एडवोकेट अंकुश होटकर – रिटायर्ड जज, सीनियर वकील – एडवोकेट मनोज भट्ट, एडवोकेट ज्योति मोरे – विक्रोली कोर्ट बार एसोसिएशन की समिति सदस्य शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन पर,प्रतिभागियों ने लीगल फ्रटर्निटी को सम्मानित करने के लिए ब्रह्माकुमारीज का आभार व्यक्त किया और खुद को प्रेरित महसूस किया। सभी को कानून और नियमों के साथ आध्यात्मिकता को जोड़ने के नए दृष्टिकोण प्राप्त हुए ।
https://drive.google.com/file/d/17nQeYNx-CY5Bon4I4-Wr8pILwMlf39Fz/view?usp=gmail