रीवा,मध्य प्रदेश। कला संस्कृति का प्रतीक, उत्साह का पर्व सार्वजनिक दीपोत्सव रीवा नगर के हृदय स्थली लाल पदमधर सिंह पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा नगर के महापौर श्री अजय सिंह बाबा, मुख्य अतिथि के रूप में रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं संस्कृति प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर भोपाल जोन राज योगिनी बीके निर्मला दीदी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के महासचिव श्री गुरमीत सिंह मंगू एवं डॉक्टर के के परोहा विशेष रूप से उपस्थित रहे।