ब्रह्माकुमारी संस्था अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे मीडिया प्रभाग के नेशनल कोर्डिनेटर बीके शांतनु भाई जी
बिजावर,मध्य प्रदेश। बी.के. शांतनु भाई जी ने विशेष ध्यान खिंचवाया की बुरा ना टाइप करो बुरा ना लाइक करो। क्योंकि आप भगवान के मैसेंजर हो जैसे हनुमान जी और नारद जी थे. मीडिया का यह फर्ज बनता है कि आपके हाथ में जो कलम की ताकत है, यह वह कलम है जो अखंड भारत को विश्व गुरु स्वर्णिम संसार बनाने में बड़ा कमाल कर सकती है. मीडिया का काम सिर्फ सूचना देना या मनोरंजन करना नहीं है बल्कि लोगों को सही मूल्य की शिक्षा देना भी उनकी जिम्मेदारी है. आज लोगों को मानसिक खुराक मीडिया से ही मिलती है अगर मीडिया सकारात्मक और मूलनिष्ट होगा तो उसकी खबरें देश समाज और मानव को सुख शांति और समृद्धि की ओर ले जाएगी। नैतिक मूल्यों को जब अपने जीवन में धारण करेंगे तो हमारा जीवन कमल फूल के समान पवित्र और मूल्यवान गुणवान बन जाएगा।
ब्रह्माकुमारी आशीर्वाद भवन के वार्षिक उत्सव में बिजावर तहसील नगर पालिका सी एम ओ सहाब श्री संतोष सिंह जी उपस्थित रहे। जिन्होंने बीके शांतनु भाई का का अंग वस्त्र और गुलदस्ते से सम्मान किया।
श्री संतोष सिंह जी ने कहा कभी ईश्वर की इच्छा और ईश्वर की मर्जी के बिना फूल नहीं खिलता पता नहीं हिलता वायु नहीं चलती..यह ब्रह्माकुमारी जो दीदी हैं यह हमारे लिए संत महासंतों से भी बड़ी हैं. जीवन में अगर हम भटक जाते हैं तो हमें रास्ता दिखाती हैं और हमें सत्य मार्ग पर चलने का रास्ता बताती हैं. इन बहनों का हम हृदय से अभिनंदन और बंधन करते हैं जो उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ईश्वरीय कार्य में समर्पित किया।
ब्रह्माकुमारी विद्यालय बिजावर की मुख्य संचालिका बी.के. प्रीती दीदी ने माउंट आबू से पधारे बीके शांतनु भाई जी का, बिजावर तहसील, सी एम ओ साहब जी का, सभी पत्रकार भाइयों का, सिलावट सरपंच जी का, पोस्टमैन भाइयों का भी सम्मान किया। और सभी ने ब्रह्मा भोजन भी स्वीकार किया।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य भी उपस्थित रहे. अवधेश भाई ने सभी का डांस के द्वारा स्वागत किया और दीप प्रज्ज्वलित भी कराया गया. सभी ने मिलकर आर्शीवाद भवन के वार्षिक उत्सव में केक कटिंग भी किया और लास्ट में सभी को ईश्वरीय प्रसाद भी वितरण किया गया।