समस्यामूलक नहीं समाधान परक पत्रकारिता करें – ब्रह्माकुमार डॉ. शांतनु
ब्रह्माकुमारीज़ छतरपुर द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ समाज के निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर मीडिया सम्मेलन
छतरपुर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ के मीडिया विंग द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज के निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर किशोर सागर स्थित सेवाकेंद्र पर एक मीडिया सम्मेलन आयोजित की गई। कार्यशाला में ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय माउंट आबू से राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके डॉ.शांतनु भाई, छतरपुर जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशी बजाज मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत में बीके रमा, बीके रजनी एवं अन्य बहनों द्वारा सभी पत्रकार बंधुओ को तिलक अंग वस्त्र एवं बहनों द्वारा हस्त निर्मित गुलाब के फूलों से सम्मानित किया गया तत्पश्चात कुमारी अदिति द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बी के डॉ शांतनु भाई ने कहा कि सभी लोग शरीर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में लगी है लेकिन मन और आत्मा के लिए कोई काम नहीं कर रहा है जबकि शरीर के साथ मन को स्वस्थ रखना जरूरी है। देश दुनिया में धर्म के नाम पर बहुत सारे झगड़े होते हैं जबकि आध्यात्मिक रूप से हम सब एक ही परमपिता परमात्मा की संतान हैं हम सभी आत्मिक नाते से भाई-भाई हैं। मीडिया का सबसे बड़ा धर्म सेवा ही है इसलिए मीडिया को स्वयं मूल्यांकन करने की आवश्यकता है उसे समस्यामूलक नहीं बल्कि समाधान परक पत्रकारिता करनी चाहिये।
पीआरओ छतरपुर हिमांशी बजाज ने कहा कि पत्रकार जो लिखते हैं उससे धारणा बनती है और उसी का प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि समाज में जो घट रहा है जो गलत हो रहा है उसके साथ ही सकारात्मक खबरें भी हाईलाइट कर संतुलन बनाकर चलें जबकि कई बार तनाव में सकारात्मकता पीछे छूट जाती है।
छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने प्रारंभ में विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज चारों तरफ नकारात्मक माहौल बना है यह हमें भी प्रभावित करता है। हम रात दिन भाग दौड़ करते हैं इसलिए हमें सुकून शांति और चिंतन के कुछ पल अपने लिए भी निकालना चाहिए। जब हम आंतरिक रूप से अपने आपको सशक्त करेंगे तभी स्वस्थिति को बेहतर बना सकेंगे। विपरीत परिस्थितियां तो श्री राम और श्री कृष्ण के जीवन में भी आईं पर उन्होंने हंसते-हंसते संयमित होकर उसे पार किया क्योंकि वे आंतरिक रूप से मजबूत थे। पॉजिटिव सोच रखेंगे तो दृष्टिकोण बदलेगा तभी हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेंगे।
माउंट आबू मीडिया प्रभाग से पधारे हुए बीके सुखबीर भाई जी ने अपनी शुभकामनाएं दी ।
सभी की आत्मचेतना जागृति के लिए सामूहिक दीप प्रज्वलन किया गया। बीके कल्पना ने सभी को राजयोग मेडिटेशन कराया। कार्यशाला का संचालन बीके रीना द्वारा किया गया। वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान सभी को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई तत्पश्चात सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।