मुख पृष्ठराजस्थानमाउंट आबूआबू रोड: गॉडलीवुड स्टूडियो बन गया हैं अब तीस लाख स्थाई सदस्यों...

आबू रोड: गॉडलीवुड स्टूडियो बन गया हैं अब तीस लाख स्थाई सदस्यों का महापरिवार 

आबू रोड, राजस्थान। गॉडलीवुड टीम के सामूहिक प्रयासों के परिणामस्वरूप स्टूडियो के तीस लाख स्थाई सदस्यों का महा परिवार का हो जाना किसी मील के पत्थर और बड़ी प्रेरणा से कम नहीं है। यह इसलिए महत्वपूर्ण और विशेष है क्योंकि हम आध्यात्मिक कंटेंट वनाते है साथ ही ये सभी नॉन-मोनाजाइट चैनल हैं  जो लगातार  मानवता की सेवा में समर्पित है। गॉडलीवुड स्टूडियो अपनी प्रतिबद्धता के प्रति सदैव अटल हैं जब तक की  हर एक आत्मा ईश्वरीय अमृत का रसास्वादन नहीं कर लेती। यूँ ही आप अपना प्यार इसी तरह बरसाते रहें जैसा कि आपने इतने वर्षों में दिया है और  हम आपके लिए शिक्षाप्रद और मनोरंजन करने वाली भावपूर्ण कंटेंट बनाते रहेंगे।

गॉडलीवुड स्टूडियो चैनलों के कंटेंट बनाने के अलावा, पीस न्यूज़,  एनिमेटेड फीचर्ड फिल्म तथा देश-विदेश के सेवाकेंद्रों के लिए  विशेष विडियो और डॉक्यूमेंट्री आदि बनाकर ईश्वरीय सेवा के वृद्धि में सदा सहयोग देता आया हैं l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments