नवापारा राजिम: विश्व ध्यान दिवस पर कार्यक्रम

0
135

नवापारा- राजिम,छत्तीसगढ़: विश्व ध्यान दिवस पर कार्यक्रम । ध्यान समाधि का हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता है। राजयोग से हमें शारीरिक स्वास्थ्य व मानसिक एकाग्रता में फायदा होता है । राजयोग का संबंध आत्मा का परमात्मा से होने के कारण मन शांत निर्मल एकाग्र होने  से हमारे जीवन में निश्चिता आती है। भय डर खत्म होता है शारीरिक रोगों में फायदा होता है। यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग़ के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने सेट फूलचंद स्मृति अग्रवाल महाविद्यालय में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शोभा गावरी ने बताया की योग का विद्यार्थी जीवन व सामान्य जीवन में बड़ा महत्व होता है किसी भी कार्य की सफलता ध्यान पर निर्भर करती है। हमें प्रत्येक दिन ध्यान अवश्य करना चाहिए जिससे हमारी मानसिक एकाग्रता बनी रहती है ।योग शिक्षक लोमेश कुमार साहू ने बताया कि आज दुनिया में अनेक तरह की योग विधाएं प्रचलित है लेकिन ब्रह्माकुमारी राजयोग एक शक्तिशाली वैज्ञानिक पद्धति है जो हमें सर्वांगीण स्वास्थ्य का फायदा करती है। महाविद्यालय के प्रोफेसर शिवकुमार पांडे ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज विश्व ध्यान दिवस मना रहा है इससे हमारे भारतीय संस्कृति में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।संस्कार से संस्कृति बनती है और संस्कृति से एक नए स्वर्णिम संसार का उदय होगा। भारत पुनः आध्यात्मिक गुरु बनेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें