बीदर महाराष्ट्र। 23 दिसंबर, राष्ट्रीय किसान दिवस पूरे भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है आज किसानों के सम्मान में केंद्र एवम राज्य सरकारें भी किसान सशक्तिकरण अभियान के जरिए किसको आत्मनिर्भर पर बनाने की प्रयास में जुटी हैl
ब्रह्मा कुमारीज की हजारों शाखाओं में किसान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैl इसी उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज बीदर द्वारा बीदर जिले के उन्नत किसानों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्लोबल पीस विलेज की निदेशिका राजयोगिनी बी के सुमंगला दीदी, सेवाकेन्द्र संचालिका राजयोगिनी बी के सुनंदा दीदी,बीदर के कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक भ्राता सुनिल कुमार, सहायक कृषि निदेशक, भ्राता अंसारीजी, जिला रयत संग के अध्यक्ष भ्राता मलिकार्जुन स्वामी, उपाध्यक्ष भ्राता शंकरप्पा पारा, सचिव भ्राता वीरशेट्टी बिरादार, प्रोग्रेसिव फार्मर भ्राता हरीश सिंग आदि मान्यवर् अतिथि कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए l
कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों को चंदन तिलक और “मैं अन्नदाता हूं”, “मैं किसान हूं” निर्देशित टोपी पहना कर स्वागत किया गया l बी के महेश भाई ने शाश्वत यौगिक खेती का सुंदर अनुभव बताया और सभी को जहर मुक्त, शाश्वत यौगिक खेती के लिए प्रेरित कियाl
राजयोगिनी बी के सुनंदा दीदी ने इस अवसर पर कहा लोभ, लालच छोड़ किसान भाइयों को प्रकृति की रक्षा के लिए हमे जागरूक होकर प्राकृतिक खेती पद्धति को अपनाकर धरती माँ की सेवा में पुन्हा अपना योगदान देना जरूरी हैl इस यौगिक खेती को अपनाकर जीवन को खुशहाल और भारत को फिर से समृद्ध बनाये l
इस अवसर पर राजयोगिनी बी के सुमंगला दीदी ने अपनी शुभ कामनाएं दी l उन्होंने कहा ब्रह्मा कुमारिज् किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैl किसानों का महत्त्व कोरोना काल मे हम सबने अनुभव किया हैl इसलिए किसान विश्व का अन्नदाता है l उनके प्रति सबको आदर सम्मान व्यक्त करना चाहिएl
सहायक कृषि निदेशक भ्राता अंसारी जी ने कहा ब्रह्मा कुमारिज् संस्था द्वारा किसानों के लिए यह जो जन जागृति की जा रही है वह बेहद सराहनीय हैं l
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक भ्राता सुनिल कुमार जी ने कहा प्राकृतिक खेती ही सर्व व्याधियों का हल हैl केमिकल युक्त खेती से नुकसान है l जितना हो सके केमिकल का उपयोग कम कर की सलाह दीl
बी के पार्वती बहनजी ने किसान दिवस का महत्व बताया l मंचासिन सभी महानुभावों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया l
सभी किसान भाई बहनों के लिए ब्रह्मा भोजन की व्यवस्था की गई थी l सभी किसानों ने खुशी खुशी से प्रभु प्रसाद ग्रहण किया l परमात्म स्मृति का प्रतिक की चैन भेंट किया गया l