हाथरस : पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर शासन एवं प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम

0
37

हाथरस उत्तर प्रदेश। पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर शासन एवं प्रशासन द्वारा आयोजित किसान मेले में प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय  की ओर से आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा सहभागिता की और शिविर का भी आयोजन किया गया।

मेले में मंचासीन जिला पंचायत अध्यक्षा बहिन सीमा उपाध्याय‚ सांसद अनूप प्रधान बाल्मीकि‚ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना‚ उपकृषि  निदेशक हंसराज‚ जिला कृषि  अिधिकारी ‚ जिला पशु अधिकारी तथा  कृषि   वैज्ञानिकों  को ईश्वरीय साहित्य भेंट कर आनन्दपुरी कालोनी की संचालिका बी़.के़. शान्ता बहिन ने सम्मानित किया।  इस अवसर पर व्यसन मुक्ति शिविर का भी आयोजन किया गया। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें