ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई घाटकोपर सबजोन में मनाया गया क्रिसमस
मुंबई घाटकोपर,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई, घाटकोपर सबजोन ने बच्चों के लिए एक क्रिसमस समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य, बच्चों को क्रिसमस पर्व का रहस्य और सांता क्लॉस के दिव्य गुणों को खेल-खेल में अपनाने के लिए प्रेरित करना था। खेल, योगा सत्र, और “एंजल टॉक्स” के माध्यम से बच्चों ने मजेदार तरीके से नैतिक गुणों को सीखा। यह कार्यक्रम योग भवन और ब्रह्माकुमारीज पीस पार्क में मनाया गया |
कार्यक्रम की विशेषता रहे सांता क्लॉस ! राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज (आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता, लोकप्रिय स्तंभकार जिनके अलग – अलग समाचार पत्रों में 8500 से अधिक लेख प्रकाशित हुए है और ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक) ने सांता क्लॉस के रूप में आकर बच्चों को खुब बहलाया । उन्होंने बच्चों को अपनी जीवंत प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें सांता क्लॉस के गुणों को अपनाने और सभी में खुशी फैलाने के लिए प्रेरित किया।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकु दीदी जी – ब्रह्माकुमारीज घाटकोपर सबजोन की अतिरिक्त निर्देशिका, ब्रह्माकुमारी विष्णुप्रिया – वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ने भी बच्चों को मीठी शिक्षाएं दी !
यह आनंदमय आयोजन राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ. नलिनी दीदी जी – ब्रह्माकुमारीज घाटकोपर सबजोन की निर्देशिका , की प्रेरणाओं से संपन्न हुआ।
क्रिसमस समारोह के साथ ही अभिभावकों के लिए एक पेरेंटिंग सत्र भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का समापन जलपान और उपहार वितरण के साथ हुआ |
इस कार्यक्रम में लगभग 600 बच्चों और अभिभावकों ने दोनों स्थानों से भाग लिया।