आवल: नशा छोड़ ने के लिए संकल्प करवाया गया

0
103

आवल,राजस्थान। ब्रह्मा कुमारीज़ मुख्यालय माउंट आबू द्वारा संचालित रेडियो मधुबन 107.8 एफ.एम के कम्युनिटी रिपोर्टर आर.जे. बि.के.पवित्र ने यहां के स्थानीय जनजाति लोगों के हित में सदा कुछ ना कुछ कार्यक्रम के द्वारा जागरूकता  फैलाता रहता  है । इस संदर्भ में बी.के. पवित्र ने गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सत्य ज्ञान को समय प्रति समय हर जगह सभी वर्गो को प्रदान करता रहता है।  
परिवारीक जीवन में आध्यात्मिकता का महत्व तथा नारी सशक्तिकरण के लिए आबू रोड के “Awal”ग्राम पंचायत के  मनरेगा श्रमिकों को लाभान्वित किया, तत्पश्चात सभी लाभार्थियों को नशा छोड़ ने के लिए संकल्प करवाया गया।

अंत में रेडियो मधुबन के कार्यक्रम “मेरा गांव मेरा अंचल” के तहत लोकगीत प्रस्तुत किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें