मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़भिलाई: ब्रह्माकुमारिज विंटर कार्निवाल तीसरा दिन

भिलाई: ब्रह्माकुमारिज विंटर कार्निवाल तीसरा दिन

 *जीवन के खेल में हर बार विन करना नहीं, परंतु अपना बेस्ट देना होता है आवश्यक*

*हमारा उमंग उत्साह कम न हो चाहे हारे या जीते*

(*विंटर कार्निवाल का तीसरा दिन…*)

भिलाई, छत्तीसगढ़ : आप अपना बेस्ट परफॉर्म करना चाहते है या फिर कितना भी पढ़ाई कर ले पर वह डिपेंड करता है आपके मन की शांत और पॉजिटिव स्थिति के ऊपर।

यह बातें मोटिवेशनल स्पीकर और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में चल रहे विंटर कार्निवल के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में कही।

तत्पश्चात् विंटर कार्निवाल के दूसरे चरण में बच्चों के खेलों की सुंदर झिलमिल से अंतर्दिशा भवन का छोटा सा प्रांगण आसमा के नीचे धरती की गोद में बच्चों के आउट डोर गेम्स से चमक उठा।

स्नोई बॉयज ने वार्मअप एक्सरसाइज करवाकर होने वाले खेलो के बारे में बताते हुए कहा कि आप सभी को इन खेलों में हार जीत को छोड़कर सभी के दिलों को जीतने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।

ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने गेम्स प्रारंभ होने के पूर्व सभी बच्चों को कमेंट्री द्वारा राजयोग मेडिटेशन करवाते हुए कहा कि हमें जीवन के किसी भी परिस्थितियों के लिए तन और मन से रेडी रहना है। आपने सभी को स्वामान दिया की मै शक्तिशाली आत्मा हुं (आई एम पावरफुल सोल)। खेलों के बीच बीच में भी मन को एकाग्र कर लक्ष्य प्राप्ति के टिप्स दिए गए।

खेल-खेल में वैल्यूज बताया कि “हमेशा विन करना नहीं होता है आवश्यक परंतु यह देखना चाहिए कि मैं अपना बेस्ट दिया या नहीं।”

बच्चों को कृतज्ञता के गुण का महत्व बताते हुए सिखाया कि कैसे हारने पर भी अपने प्रतिद्वंदी का सम्मान करने से स्वयं का भी आत्म सम्मान बढ़ता है और हमारे लिए भविष्य में सफलता का दरवाजा खुल जाता है।

भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने बच्चों का उमंग उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में रेस रीस (ईर्ष्या) को छोड़कर खुशी आनंद से खेलते हुए जीत हासिल करनी है।कभी भी हमारा उमंग उत्साह कम न हो चाहे हारे या जीते।

आज बच्चों ने आऊट डोर गेम्स में बैलेंसिंग गेम,स्टॉप एंड मूव,टॉक एंड साइलेंस,नींबू दौड़,जिलेबी दौड़,लंगड़ी दौड़, रनिंग रेस आदि खेलों को खेलकर इस विंटर कार्निवाल का भरपूर आनंद लिया। 

विशेष इन सभी खेलों में डिसिप्लिन व प्रैक्टिस को महत्व देते हुए बच्चों का मार्क्स दिया गया न कि केवल खेल की परफॉर्मेंस पर। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकगण, जिला खेल अधिकारी,स्पोर्ट्स टीचर,अभिभावक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments