हाथरस: ब्रह्मा कुमारीज़ आनन्दपुरी कालोनी में नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

0
36

हाथरस आनन्दपुरी कालोनी‚ उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के हाथरस में आनन्दपुरी कालोनी सेवाकेन्द्र पर नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दोहाकार प्रभूदयाल दीक्षित ने बांसुरी वादन प्रस्तुत किया। बालिका पूजा एवं नैन्सी ने भावनृत्य प्रस्तुत किया।

राजयोग िश्‍क्षिका एवं सेवाकेन्द्र प्रभारी बी०के० शान्ता बहिन ने कहा कि नये  वर्ष में अच्छाईयों के विस्तारक बनें । पूरे माह को ब्रहमा बाबा के अव्यक्त दिवस के अवसर पर अव्यक्त माह के रूप में मनाये जाने का भी संकल्प व्यक्त किया। और कम से कम १ घण्टा अतिरिक्त रूप में योगाभ्यास करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर आसपास की समस्त गीतापाठशालाओं के ब्रहमावत्स उपस्थ्‍थति थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें