अहमदाबाद,गुजरात: सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 के स्कोर से हराकर वर्ल्ड टाइटल जीता। उन्होंने फीडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर अपनी बादशाहत साबित की।
बी. के. डॉ. दीपक हरके ने शतरंज के नए विश्व चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश से मुलाकात करके उन्हे संस्था की गतिविधियो से अवगत कराते हुए उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया।