अबोहर,पंजाब: ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय केन्द्र राजयोग भवनकी 41वीं वर्षगांठ व नववर्ष के आगमन पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया।केन्द्र प्रभारी पुष्पलता बहन ने मधुबन से आया संदेश पढकर सुनाया। इसमें स्वर्णिम युग के शुरूआत का विचार व्यक्त किया गया था।
राजयोग शिक्षिका सुनीता बहन ने बीती ताही बिसारने और नये वर्ष में शुभ संकल्प लेने का आहवान किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत आशना ने आध्यात्मिक गीत ‘दिन है सुंदर सा आज कुछ कर गुजरें’आदि पर नृत्य प्रस्तुति में भवन में मौजूद सैंकडों नागरिकों को शामिल होने पर विवश कर दिया।
भव्या ने सब एक हों सब नेक हों गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया पीहू ने नृत्य गीत के माध्यम से संदेश दिया कि बीती बातें छोड दो।दृष्टि ने ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक को याद करते हुए क्या जादू किया तूने बाबा भजन पर नृत्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्यतिथि नगर निगम के मेयर विमल ठठई व अध्यक्षता कर रहे लेखक परिषद प्रधान राज सदोष ने दीप प्रज्जवलित करने व केक काटने में केन्द्र प्रभारी पुष्पलता बहन, उपप्रभारी दर्शना बहन, सुनीता बहन, शालू बहन का साथ दिया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित करने वाली शंकुलता सोनी उस परिवार का नेतृत्व कर रही थी जिसने राजयोग भवन के लिये स्थान उपलब्ध करवाया था। दीप प्रज्जवलित करने व केक काटने वालों में रमेश शर्मा एडवोकेट व डा. संजय गुप्ता के इलावा नगर के कई अन्य डाक्टर व वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। कार्यक्रम में पहुंचे सभी नगर निवासियों को इस अवसर पर संस्था की ओर से उपहार भेंट किये गये।