मुख पृष्ठसमाचारकारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर

कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर

कादमा,(हरियाणा): कारगिल विजय दिवस ग्रामीण पुस्तकालय तिवाला में किसान क्लब द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को आमंत्रित किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर किया एवं सैनिकों एवं वीरांगनाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि रक्तदान महादान है जिससे हम किसी के जीवन को बचा पाते हैं रक्त  का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं होता केवल दान देकर ही इसकी पूर्ति कर सकते हैं उन्होंने कहा शुभ संकल्प व शुभ भावना से दिया गया रक्तदान किसी दूसरे के जीवन में भी सकारात्मकता व शुद्धता का निर्माण करेगा। उन्होंने रक्त दाताओं को कहा कि परमात्मा की स्मृति में रहकर रक्त का दान करना चाहिए जिससे उसके वाइब्रेशन सकारात्मक होंगे। इस अवसर पर ऐम्स बाढसा की टीम ने 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया तथा 50 पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया सैनिकों को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि जिस तरह से देश की रक्षा की आज आवश्यकता अपने आंतरिक विकारों दुश्मनों से रक्षा करने की है। सैनिकों की बदौलत ही आज हम सभी एक स्वतंत्र भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर डॉ ज्योति ने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था निस्वार्थ भाव से सेवा कर मानव को मानव बनाने के लिए अग्रसर है। अध्यात्म हमें आंतरिक रूप से सशक्त बनाता है जिसकी वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यकता है। इस अवसर पर पुस्तकालय प्रबंधक राजवीर सिंह नित्यानंद समाजसेवी अनिल श्योराण, किसान क्लब अध्यक्ष सतपाल, सचिव अशोक कुमार, एडवोकेट अनिल साहू अशोक सांगवान व सामाजिक कार्यकर्ता हरपाल आर्य विशेष रुप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments