छोटाउदेपुर, गुजरात: बी.के.डॉ.मोनिका दीदी, ब्रह्मा कुमारीज़ ( छोटाउदेपुर, गुजरात ) को फरीदाबाद में 1.( BEST ACHIEVERS AWARD-2024 ) “DR. BHIM RAO AMBEDKAR AWARD” एवं 2. ( Nari Shakti Award -2024 ) से सम्मानित किया गया। 07-12-2024 को फरीदाबाद के ” PHHD MAGIC BOOK OF RECORD FOUNDATION” द्वारा फरीदाबाद में सम्मान समारोह रखा गया था, जिसमें भारत देश के कोने कोने से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में समाज कल्याण का कार्य करने वाले 50 भाई बहनों को सम्मानित किया गया।