दिल्ली। संत संसद में देशभर से विभिन्न धर्मों के संतों ने एकत्र होकर शांति, एकता और आध्यात्मिक उन्नति पर गहन चर्चा की ।यह ऐतिहासिक आयोजन नेटवर्क 10 के प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित किया गया ।कार्यक्रम के संयोजक, गोस्वामी सुशील जी महाराज जी ने संत समाज को एकजुट कर शांति और सामंजस्य के संदेश को बल दिया।
इस अवसर पर, ब्रह्मा कुमारीज़ संस्था की ग्रेटर कैलाश 2 शाखा की प्रभारी बीके संगीता बहन ने कहा, “सनातन संस्कृति ही भारत को स्थिरता प्रदान करती है। मातृशक्ति, सनातन की शक्ति, और संतों की ऊर्जा ने सदैव इस देश को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वप्न को साकार करते हुए, हमारा भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा।”
बीके संगीता बहन के इस प्रेरणादायक भाषण ने उपस्थित संतों और दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी और सनातन संस्कृति के महत्व को उजागर किया। इस कार्यक्रम में पूरे भारत के हर धर्म के लोग शामिल हुए।
प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:
चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा जी, श्री श्री 1008 महामंद आचार्य नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज, निरंजन अखाड़ा के आचार्य रोशी फुट शोक, उपाध्यक्ष दलाई लामा संस्कार तिब्बत, लोकेश मुनि जी स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, ब्रह्मा कुमारीज़ संस्था की ग्रेटर कैलाश 2 शाखा की प्रभारी बी.के. संगीता बहन, अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज, जगत गुरु शंकराचार्य राज राजे स्वर जी महाराज, जगत गुरु परम हंसा आचार्य, श्री महंत भूपेंद्र गिरी जी महाराज, श्री महंत रविदेव शास्त्री जी महाराज।
यह आयोजन शांति, आध्यात्मिकता और सनातन मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ।