मुंबई ,महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर श्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता देवेंद्र फडणवीस से ब्रह्मा कुमारी बहनों ने मकर संक्रांती की शुभकामनायें दी ।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी. के. वंदना दीदी, बी. के. रुक्मिणी दीदी, बी. के. डॉ. त्रिवेणी, बी. के. डॉ. सुवर्णा, बी. के. लक्ष्मी तथा बी. के. डॉ. दीपक हरके ने मकरसंक्रांती के अवसर पर अमृता देवेंद्र फडणवीस से उनके मालाबार हिल के निवास पर मिलकर ईश्वरीय सौगात दी तथा मकर संक्रांती की शुभकामनायें दी ।