अम्बिकापुर,छत्तीसगढ़: ब्रह्माकुमारीज द्वारा पार्वती शिक्षा महाविद्यालय में राट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में व्यसन एवं नशा मुक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पार्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेन्ट शिक्षा महाविद्यालय सिलफिली में ब्रह्माकुमारीज द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में व्यसन एवं नशा मुक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय अम्बिकापुर सरगुजा संभाग की बी. के. विद्या दीदी द्वारा स्वामी विवेकानन्द और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द एक आध्यात्मिक युवा थे । उन्होंने देश तथा विदेश में लोगों के जीवन में आध्यात्मिकता का बीज बोकर जीवन परिवर्तन के लिए प्रयास किया ।उन्होंने कहा आध्यात्मिकता से ही हमारे मनोबल में वृध्दि होती है,नैतिक मूल्यों का विकास होता है जिससे हम अपने अन्दर की बुराईयों एंव व्यसनों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं । व्यसन एंव नशा से दूर रहकर ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है । महालक्ष्मी कुलदीप उप पुलिस अधीक्षक सूरजपुर द्वारा नशा के कारण होने वाले अपराधों पर प्रकाश डाला और कहा कि आज 99 प्रतिशत अपराधों का कारण नशा ही है,उन्होंने नशा से मुक्त रहने की सलाह दी । इएनटी विशेषज्ञ एंव तम्बाकू निषेध जिला नोडल अधिकारी डा.षैलेन्द्र गुप्ता ने नशा से होने वाले बीमारियों के प्रति युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि क्षणिक आनन्द के लिए नशा करने वाला व्यक्ति अपने जीवन भर के आनन्द को समाप्त कर देता है। जिससे खुद और उनके परिवार को कष्ट सहन करना पड़ता है ।उन्होंने नशा से दूर रहने के उपाय बताए। बी. के. संजू दीदी के द्वारा युवाओं को नशा दूर रहने और स्वस्थ समाज की संरचना में सहयोग हेतु प्रषिक्षार्थियों को दृढ़ संकल्पित करवाया । ब्रह्माकुमारी बसमती बहन ने एक्टीविटिज के माध्यम से प्रषिक्षार्थियों में उमंग उत्साह भरा । श्रीमती प्रीति सोनी प्रभारी प्राचार्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही प्रषिक्षार्थियों ने इस कार्यक्रम में प्राप्त अपने अनुभवों को साझा किया। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी प्रध्यापक एंव समस्त प्रषिक्षार्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार कार्यक्रम अपने उद्देश्य को प्राप्त करते हुए सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना पार्वती इन्स्टीट्यूट आफ रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट कैम्प में भी नशा से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत किया गया एंव नशा मुक्त होने के लिए प्रतिज्ञा करायी गयी।






