नई दिल्ली के हरी नगर : सेवा केंद्र के द्वारा युथ एम्पावरमेंट फॉर हे हेल्दी एंड हैप्पी लाइफ प्रोग्राम में नव युवको ने लिया लाभ।
बी. के. शिव सिंह (Add. director DRDO) ने प्रोग्राम के बारे में किसी भी देश के सशक्ति करन के लिए यूथ शक्ति को आगे बढ़ाने में देश का विकाश बताया। BK मोनिका गुप्ता ने यूथ एम्पावरमेंट के लिए विशेष क्लास कराया।
कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डॉ (श्रीमती ) पंकज मित्तल असोसिएशन आफ इंडिया यूनिवर्सिटीज ( AIU ) के वर्तमान महासचिव है ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारे रखे साथ में अनूप मित्तल , बी. के. डॉ विपिन, बी. के. नीलम, बी. के. स्नेहा , बी. के. शालू , बी. के. रेनू कैंडल लाइटिंग और सौगात देते हुए।