सिरोही: राष्ट्रीय  युवा दिवस  का आयोजन किया गया

0
20

सिरोही,राजस्थान: युवा कार्यक्रम एवं  खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केंद्र, सिरोही द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन  एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, आरसेटी के परिसर मे किया गया जिसमें ब्र्म्हा कुमारी से मुख्य अतिथि श्री मान बी के जीतू भाई  एवं श्री मान बी के रवि व आरसेटी अनुदेशक श्री मान विवेक माली की उपस्थिति मे संचालित हुआ ।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारिज मुख्यालय युवा प्रभाग के बी के जीतू भाई ने युवाओं को अपने जीवन में वर्तमान आवश्यकता और स्वयं की इच्छा के अनुरूप कौशल को विकसित करने पर बल दिया । साथ ही युवाओं को अपनी योग्यताओं को पहचाने के साथ साथ यथा योग्य अपने कौशल तथा आध्यात्मिक स्वास्थ्य को विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि अगर सही दिशा में युवाओं को मार्गदर्शन मिले, तो वे अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। युवा प्रभाग के द्वारा चलाये जा रहे IamACT प्रोजेक्ट की  जानकारी दी। साथ ही श्रीमान बी के रवि ने जीवन कौशल के बारे मे बताया कि जीवन को सरलता से जीने के लिए जीवन कौशल होना बहुत आवश्यक है। बी के रवि ने एक्टिविटी द्वारा जीवन कौशल को समझाया और साथ ही मेडिटेसन का अर्थ और महत्व भी समझाया । 

साथ ही श्रीमान विवेक माली द्वारा  प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने में एक विशेष दक्षता का विकास करना होता है। विकास का उद्देश्य व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व को विकसित करना है। प्रशिक्षण एक विशिष्ट क्रिया अथवा अल्पकालिक प्रक्रिया है जिसमें विशेष कार्य-सम्बन्धित सूचना एवं कार्य पद्धति के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। जिससे व्यक्ति सफलतापूर्वक कार्य निष्पादन कर सक्षम उद्धमी, व्यवसायी के साथ साथ एक अच्छा व्यक्तित्व का भी निर्माण कर अपने स्वयं के साथ साथ समाज व राष्ट्र का विकास करने में सहायक व महत्वपूर्ण कड़ी बन सकता है । स्वयंसेवक हमें सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभिन्न पीढ़ियों के साथ मिलकर काम करने का अवसर देती है।

इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण किया गया । पुरस्कार का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कौशल विकास को बढ़ावा देना है, उन कई तरीकों को प्रदर्शित करना है जिनसे कौशल की क्षमताओं को मजबूत कर सकते हैं, और यह प्रदर्शित करना है कि युवा अपना समय, कौशल और विशेषज्ञता साझा करके शांति और विकास परियोजनाओं में कैसे परिवर्तन ला सकते हैं। इस कार्यक्रम मे नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाषण का सीधा प्रसारण किया गया । 

इस कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र के हीराराम जी, विजय कुमार और रघुनाथ जी, आरसेटी कार्यालय सहायक  प्रवीण कुमार, भंवरलाल, प्रशिक्षक मामराज सिंह, दीपक कुमार सोनी एवं आरसेटी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें