ब्रह्माकुमारीज अटलादरा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर 125 युवाओं के साथ मना भव्य कार्यक्रम
स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर युवाओं ने स्वामी जी के जीवन से लीं अनेक प्रेरणाएं
12 जनवरी युवाओं के लिए बना यादगार आध्यात्मिक उत्सव का दिन
वड़ोदरा-अटलादरा,गुजरात : रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन ब्रह्माकुमारीज अटलादरा सेवाकेंद्र में संस्था के युवा प्रभाग (Youth wing ) के माध्यम से युवाओं की प्रतिभाओं की पहचान द्वारा लक्ष्य की स्पष्टता की थीम पर Explore Your Purpose Through IMPActs 2.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथियों के रूप में
1) डॉ मेघनाबेन जोशी प्रोफेसर सुमनदीप हॉस्पिटल (लोकप्रिय सांसद हेमांग भाई जोशी जी की धर्मपत्नी)
2) प्रीति बेन श्रीमाल (प्रिंसिपल बिलाबोंग स्कूल वड़सर)
3) श्री दिनेश भाई श्रीमालवे (एच आर मैनेजर टीवी विलियम्स प्राइवेट लिमिटेड)
4) धवल भाई पटेल (हेल्थ एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर स्टेट रेगुलेटर ऑस्ट्रेलिया)
5) डॉ पूजा बेन जोशी (असिस्टेंट प्रोफेसर सोशोलॉजी आर्ट्स कॉलेज एमएस यूनिवर्सिटी)
6) बहन सुनीता काम्बर (वाइस प्रिंसिपल सेनन स्कूल)
7) मौलिक भाई पटेल (आर्किटेक्ट ऍन बिल्डर)उपस्थित रहे।
ब्रह्मकुमारी बहनों ने अतिथियों का तिलक एवं खेस द्वारा स्वागत किया। अतिथियों के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रोग्राम में युवाओं के लिये स्पेशल सेशन रखे गए, जिसमें दृढ़ता एवं आंतरिक क्षमताओं की पहचान से मनोबल के विकास द्वारा सफलता के मूलभूत सिद्धांत युवाओं को समझाए गए। हिंदी और गुजराती की प्रेरक एवं उत्साहपूर्ण कविताओं के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित किया गया अपनी कविता द्वारा युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए भ्राता हितेंद्र पुरोहित जी सूरत से विशेष रूप से पधारे।
कार्यक्रम की श्रृंखला में आगे अटलादरा सेवाकेंद्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी अरुणा दीदी ने युवाओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें आध्यात्मिक समझ की वृद्धि से अपने मानसिक शारीरिक पारिवारिक सामाजिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के विकास के बारे में बताया।
डॉ मेघना जोशी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हमें आर्थिक और शारीरिक सशक्तिकरण के साथ आध्यात्मिक सशक्तिकरण को भी पूरा महत्व देकर स्वीकार करने की आवश्यकता है तभी हम समाज और जीवन के हर सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं में से सकारात्मक को चुन सकेंगे और ऐसा करके हम अपनी संस्कृति से पहले खुद बेहतर इंसान बनने के लिए जागरूक हो सकेंगे। व्यक्तिगत अनुभव के साथ आपने कहा कि मैंने भी राजयोग का कोर्स किया हुआ है और आप सभी युवा भी यह राजयोग कोर्स जरूर करें ऐसा मैं आपसे आग्रह रखती हूं।
प्रीति बहन श्रीमाल बिलाबोंग स्कूल प्रिंसिपल जी ने युवाओं से कहा की जो लोग आपको एक सकारात्मक प्रेरणा स्रोत बनकर सही मार्गदर्शन देने के माध्यम बनते हैं ऐसे शुभचिंतकों की बातों को आप हमेशा महत्व देंगे और सीखेंगे तो कठिन परिस्थितियों को भी उन शिक्षाओं की मदद से आप पार कर सकेंगे और हमेशा गलत दिशाओं में भटक जाने से खुद को बचा लेंगे और सफल होंगे।
अन्य सम्मानित अतिथियों ने भी युवाओं के प्रति अपने विचार और शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
तत्पश्चात बीके प्रदीप भाई ने पीपीटी के माध्यम से सरल और स्पष्ट रीति से युवाओं को बताया कि अपने विचारों को कार्य की दिशा में श्रंखलाबद्ध करते हुए कैसे अपनी आंतरिक शक्तियों का सकारात्मक प्रयोग करें अपनी विल पावर के प्रयोग से नकारात्मकता को अस्वीकार कर दें जिससे आप अपने कार्य में पूर्ण सफलता प्राप्त कर सकें।
डॉ कुमारी श्वेता बहन ने रोचक शारीरिक एक्टिविटीज कराते हुए शरीर के साथ- साथ वैज्ञानिक रीति से मानसिक एक्सरसाइज करके मस्तिष्क को शक्तिशाली और स्वस्थ बनाए रखने की बहुत सुंदर विधियां युवाओं को समझाईं और सबको रोमांचित कर दिया।
डॉ पूजाबेन जोशी और सुनीता बहन कंबर जी ने युवाओं को सकारात्मक एक्टिविटी गेम कराते हुए उत्साहित कर दिया और युवा दिवस पर स्वयं के प्रति एक सकारात्मक विचार स्वीकार करके जाने का संदेश दिया।
सेवा केंद्र सा संचालिका बीके पूनम दीदी ने कुशल मंच संचालन करते हुए सभा को बांधे रखा एवं साथी ब्रह्माकुमारी बहनों ने आने वाले अतिथियों का परिचय देते हुए आभार व्यक्त किया और युवाओं के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त किया।
अंत में अतिथियों के साथ मिलकर नए साल की बधाई का केक काटा गया और सभी ने ईश्वरीय प्रसाद स्वीकार किया और कार्यक्रम संपन्न हुआ।














