मुंबई -घाटकोपर,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन, मुंबई घाटकोपर सबज़ोन ने अपने संस्थापक, पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के 56वे पुण्य स्मृति दिवस को “अव्यक्त स्मृति दिवस” और “विश्व शांति दिवस” के रूप में मनाया, जिसमें ब्रह्मा बाबा के संपन्न स्थिति को पाने के अवसर पर उनको स्नेह भरे श्रद्धासुमन अर्पित किए गए |
दिनभर के कार्यक्रम में “मधुबन के चार धाम” – बाबा का कमरा, बाबा की कुटिया, शांति स्तंभ और हिस्ट्री हॉल की बनाई गई प्रतिकृति की परिक्रमा शामिल थी। साथ ही ब्रह्मा बाबा की शिक्षाओं का चिंतन करना , बापदादा को तीन बार भोग स्वीकार कराना और सभी ब्रह्मा वत्सों के लिए ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ. नलिनी दीदी जी – ब्रह्माकुमारीज़ घाटकोपर सबज़ोन की निर्देशिका, जिन्होंने पिताश्री ब्रह्मा बाबा से व्यक्तिगत रूप से पालना ली है, उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज –आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता , प्रसिद्ध स्तंभ लेखक (8500+ लेख विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित) और ब्रह्माकुमारीज़ मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकु दीदी जी – घाटकोपर सबज़ोन की अतिरिक्त निर्देशिका, और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के विष्णुप्रिया उपस्थित थे।
1000 से अधिक भाई बहनों ने “चार धाम” की परिक्रमा की और फ़रिश्ता रूप ब्रह्मा बाबा से शांति, प्रेम, शक्ति और खुशी की दिव्य ऊर्जा का अनुभव किया।
मधुबन चार धाम की प्रतिकृति, 21 जनवरी तक योग तपस्या के लिए ब्रह्माकुमारीज के भाई बहनों अथवा मित्र सम्बन्धियों के लिए उपलब्ध कराई गई |