मुख पृष्ठराजस्थानमाउंट आबूआबू रोड: फिल्म "द लाइट " का राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव -...

आबू रोड: फिल्म “द लाइट ” का राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव – २०२५ में हुआ चयन

आबू रोड,राजस्थान: हमारे  उन सभी अजीज दर्शकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गर्व महसूस हो रहा है जिनके अटूट समर्थन से हमारी फिल्म ‘द लाइट’ पूरे भारत और विदेशों में भी उल्लेखनीय सफलता हासिल कर रही है।  

गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग के बाद, फिल्म को राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आरआईएफएफ) द्वारा चुना गया हैंI  फिल्म सबमिशन के  बाद जजों ने फिल्म को महोत्सव में फाइनलिस्ट घोषित किया है। ( स्क्रीनिंग विवरण : जोधपुर रॉयल पैलेस में 1 फरवरी से 5 फरवरी तक)।

यह फिल्म ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा की प्रेरक जीवन यात्रा और एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक क्रांति में संगठन के संघर्ष यात्रा का जश्न है। हम जजों,  दर्शकों और उन सभी लोगो के सदा दिल से शुक्रगुजार हैं जिन्होंने सिनेमा के माध्यम से आध्यात्मिक मूल्यों को फैलाने की इस यात्रा में  हमारा जीतोड़ समर्थन वा सहयोग दिया हैं ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments