दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के ‘एट होम’ रिसेप्शन में ब्रह्माकुमारीज को मिला निमंत्रण

0
549

दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने ‘एट होम’ रिसेप्शन होस्ट किया। जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के उनके सहकारी शामिल हुए ।

ब्रह्मा कुमारीज़ संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय से राजयोगी बी. के. सूर्य, बी. के. गीता बहन , बी. के. सतेंदर भाई, दिल्ली के वसंत विहार सेवाकेंद्र से बी. के. विकास भाई तथा बी. के. डॉ. दीपक हरके को निमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर बी. के. सूर्य भाई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय नगर विमानन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर श्री विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ वी नारायणन, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उइके तथा महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केन्द्र के संस्थापक और अध्यक्ष भिक्खु संघसेना से मुलाकात करके उन्हे संस्था की गतीविधोयो से अवगत कराया तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें