मुंबई-बोरीवली पश्चिम: रेडियो मिर्ची (टाइम्स ग्रुप का हिस्सा) के सहयोग से मिर्ची रिचार्ज मॉर्निंग्स नामक पॉडकास्ट पर ब्रह्माकुमारीज़

0
102

मुंबई-बोरीवली पश्चिम,महाराष्ट्र: 7 जनवरी 2025 को Radio Mirchi (भारत का सर्वोत्तम radio channel) पर National Show “Mirchi Recharge Mornings” की शुरुआत हुई, जिसमें Brahma Kumaris और Radio Mirchi सहभागी रहे। इस शो पर वे लंबे समय से कार्यरत थे। यह रोज़ सुबह 6 से 8 बजे तक Radio Mirchi पर प्रसारित होता है।

इसमें Sister Shreya (Spiritual Teacher) और Bro. Vishal Sethia (National Content Director, Radio Mirchi) के बीच Podcast cum Spiritual Conversation होती है, जिसका उद्देश्य है कि सभी की सुबह सकारात्मकता (Positivity) से शुरू हो। यह शो भावनात्मक संतुलन (Emotional Well-being) और आंतरिक शांति (Inner Peace) पर केंद्रित है, साथ ही रोज़मर्रा की चुनौतियों के समाधान भी प्रस्तुत करता है।

श्रोताओं की सुविधा और बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए, इसे Gaana App और YouTube पर Audio और Video Podcast के रूप में भी प्रसारित किया जा रहा है।

Radio Mirchi की यह अनोखी पहल Brahma Kumaris के कार्य को पहचानते हुए उनके साथ इस यात्रा का हिस्सा बनने का एक प्रयास है।

एक झलक (Overview): Mirchi Recharge Mornings

YouTube पर देखे (Watch 1st Episode): Overcoming Depression | Vishaal Sethia with BK Shreya

Read on ET Now: Groundbreaking Show!

Online सुने (Hear online on Gaana): Mirchi Recharge Mornings

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें