उदयपुर,राजस्थान: ब्रह्माकुमारी मोती मगरी स्कीम सेवा केंद्र द्वारा दिव्यांग सेवा अभियान का उद्घाटन किया गया । यह अभियान सरकार के द्वारा ब्रह्मा कुमारी को दिव्यांग बच्चों की सेवा के लिए सोपा गया। इस दिव्यांग सेवा अभियान का शीर्षक है राजस्थान दिव्यांग सामान्य संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान। आइसीआइसीआइ बैंक के मैनेजर मिथिलेश श्रीवास्तव एवं इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रेखा भाणावत और माउंट आबू से पधारे ब्रह्मा कुमारीज मुख्यालय के राष्ट्रीय संयोजक ब्रह्मा कुमारीज सूर्यमणि भाई जी, करनाल सूर्य प्रकाश जी ,उदयपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी रीता बहन एवं यात्रा में जाने वाले यात्री भाई बहनों ने उद्घाटन किया । अभियान का उद्देश्य है दिव्यांग लोगों को सामान्य व्यक्ति के साथ समानता संरक्षण के लिए सभी नागरिकों की जिम्मेदारी एवं दिव्यांगों को स्वास्थ्य शक्तिकरण द्वारा अपने को मजबूत बनाना जिससे दिव्यांग अपनी संभाल सुरक्षा स्वयं कर सके। दिव्यांग भाई बहनों को एकाग्रता की शक्ति को बढ़ाने के लिए कई प्रकार के अलग-अलग वैल्यू गेम्स खिलाए जाएंगे जिससे बुद्धि बाधित श्रवण बाधित दृष्टि बाधित एवं मंदबुद्धि लोगों को एवं बच्चों को अपनी सुरक्षा करने की आदत पड़े । यह अभियान राजस्थान के विभिन्न जिलों में जाकर दिव्यांग लोगों की सेवा करेंगे।