टोहाना, हरियाणा। ‘ यात्री कृपया ध्यान दें ‘ कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन करते हुए डॉ. सुरेश कुमार शर्मा जी, मुख्यालय संयोजक बी. के. कमल भाई जी, दिल्ली लोधी रोड के बी. के. पीयूष भाई जी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश बंसल जी, ट्रैफिक पुलिस एस एच ओ दिलबाग सिंह जी, महिला समाज सेवा समिति अध्यक्ष अनिता मेहता जी, , डॉ.शिव सचदेवा जी, सनातन धर्म सभा प्रधान रमन मड़िया जी, बी. के. सीमा दीदी, बी.के. वंदना बहन एवं साथी।