मुख पृष्ठराज्यराजस्थानजयपुर: राजस्थान दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान का उद्घाटन

जयपुर: राजस्थान दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान का उद्घाटन

जयपुर, राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज़ राजा पार्क ब्रह्माकुमारीज़ जयपुर सबजोन इंचार्ज बी के पूनम दीदी जी के निर्देशन में राजस्थान दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें समाज में समानता प्रदान करना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के उप प्रबंधक आकाशदीप अरोड़ा जी, ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय दिव्यांग  सेवा कोऑर्डिनेटर बी के सूर्यमणि भाई जी उपस्थित रहे।
आकाशदीप अरोड़ा जी ने कहा कि, जहां व्यक्ति में समान और पूर्ण भागीदारी होगी वहां पर डिसेबिलिटी नहीं होगी। विकलांगता हानि नहीं वह एक पक्ष हैं | क्षति एक पक्ष है दूसरा पक्ष‌ है बाधाओं के साथ क्षति की अंतर क्रिया बढ़ाएं |  भौतिक बाधा उदहारण  में एक वर्कशॉप में जाता हूं आपके साथ मुझे मटेरियल दिया जाता है प्रिंटेड मैं पढ़ पाऊंगा,आप लोग पढ़ लेंगे क्या मेरी समान भागीदारी हो पाएगी वहां पर डिसेबिलिटी आ गई ना पर अगर वही मटेरियल ब्रेल में दिया जाता या ई टैक्स में दिया जाता तो उसे मैं स्पर्श से या कानों से ब्रेन तक पहुंचा सकता हूं तब मेरी समान भागीदारी हो पाएगी | उस पर्टिकुलर परिस्थिति में क्या मेरी डिसेबिलिटी रहेगी तो यह फिजिकल बैरियर है। एटीट्यूडिनल बैरियर लोगो को क्या लगता है कि दिव्यांगजन को कोई काम दो तो रिस्पांसिबिलिटी में गड़बड़ी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है | 
ब्रह्माकुमार सूर्यमणि भाई जी ने इस अभियान के लक्ष्य एवं उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है दिव्यांगजनों को समाज में स्वीकृति दिलाना और उन्हें समानता, संरक्षण और सशक्त बनाना ताकि कोई भी शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति किसी भी हीन भावना से ग्रसित ना हो और समाज में उनका एक महत्व हो  और हमें दिव्यांगजनों को सम्मान की नजर से देखना चाहिए और उन्हें समानता प्रदान करनी चाहिए साथ ही उनमें  आत्म-सशक्तिकरण और आत्मविश्वास प्रदान करने के लिए एक आध्यात्मिक और सामाजिक मंच प्रदान किया जाए।

इसी उद्देश्य को लेकर के यह दिव्यांग समानता संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान पूरे प्रदेश में निकाला जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया।  स्वागत नृत्य की प्रस्तुति कुमारी परी ने दी। भोपाल से बीके सरिता बहन ने मेडिटेशन करवाया साथ ही दिव्यांगों की सेवा के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी रखा गया | 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments