रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा में कोरोना जनजागृति ,शांति और सद्भावना हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी ने किया इस कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र और आसपास के लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया और वैश्विक शांति, सद्भावना और कोरोना से बचाव हेतु ध्यान साधना भी किया । इस अवसर पर पूर्व महापौर सम्मानीय शिवेंद्र सिंह पटेल, प्रोफेसर आईबीपी पटेल ,चीफ मैनेजर श्री आर बी पटेल, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र द्विवेदी , वरिष्ठ फोटोग्राफर रामचंद्र वर्मा और विंध्य के लोकप्रिय गीतकार निलेश श्रीवास्तव इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रह अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि राजयोग और आध्यात्मिक ज्ञान एक ऐसी अनुभूति है जिसको सीखने से मनुष्य नशा मुक्त चरित्रवान और महान आदर्श वाला बन जाता है ,ऐसा मेरा अनुभव है,,इस अवसर पर नीलेश वास्तव नेप्रकृति और उससे जुड़े हुए पर्यावरण की रक्षा हेतु सभी को अपने गीतों के माध्यम से संदेश दिया कि प्रकृति की रक्षा करने से ही मनुष्य के जीवन की रक्षा की जा सकती हैं और मनुष्य स्वस्थ बन सकेगा । इस अवसर पर मध्यांचल ग्रामीण बैंक निपनिया की वरिष्ठ प्रबंधक बहन शिखा और समाज सेविका हिंदी साहित्य संस्थान की महामंत्री उपमा वर्मा ,एसडीओ सीपी मालवीय प्राचार्य बीके दीपक तिवारी सहित अनेक लोगों ने आज के दिवस अपनी शुभकामनाएं रखी। राजयोगिनी बीके निर्मला बहनजी ने सभी के प्रति आशीर्वाद और मेडिटेशन कराया इस अवसर पर इस अवसर पर मोनिका मालवी ,ऋषि मालवी, बीके मीनाक्षी बहन ,बी के गीता शुक्ला उमा पांडे, भारती त्रिपाठी ,बीके सुनीता त्रिपाठी, बीके अमर , मुस्कान , जगदीश मिहानी ,विधि एवं आस्था सहित सैकड़ों राजयोगी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने सभी को महाप्रसाद स्वीकार कराया गया।