गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। १- राज नगर एक्सटेंशन में प्रभु साधना भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में राजयोगिनी चक्रधारी दीदी जी, रानी दीदी, लाज दीदी, जयंती दीदी तथा अन्य सभी दीदियां शक्तिशाली योग के प्रकम्पन फैलाते हुए।

राज नगर एक्सटेंशन में प्रभु साधना भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह के अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चक्रधारी दीदी जी, रानी दीदी, लाज दीदी, डॉ ऊषा किरण, जयंती दीदी तथा अन्य का स्वागत के बाद का सुंदर दृश्य।

राज नगर एक्सटेंश में प्रभु साधना भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह के अवसर पर मंच पर उपस्थित राजयोगिनी चक्रधारी दीदी, रानी दीदी, लाज दीदी , डॉ ऊषा किरण, जयंती दीदी, डॉ एम डी गुप्ता तथा विशिष्ट मेहमान रेड कार्पेट ग्रुप के अध्यक्ष विनोद त्यागी, जे डी पब्लिक स्कूल के निदेशक ऋषभ निर्मान, प्रधानाचार्या अर्चना त्यागी, मनोज त्यागी, आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष एडवोकेट ब्रज भूषण शर्मा एवं भाजपा नेता राजेंद्र त्यागी।