कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स एवं हेल्थ वर्कर्स का सम्मान समारोह

0
226

सहरसा,बिहार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग के सेक्रेटरी डॉ० बनारसी भाई जी के सहरसा पधारने पर कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स एवं हेल्थ वर्कर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ० एस. के. यादव, अन्य डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। तत्पश्चात् स्थानीय सेवाकेंद्र शान्ति अनुभूति भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं सिविल सर्जन के सहयोग से एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन द्वारा विधिवत् उद्घाटन मेडिकल विंग के सेक्रेटरी डॉ० बनारसी लाल जी, सिविल सर्जन डॉ० किशोर कुमार, आईएमए प्रेसिडेंट डॉ० ए. के. मिश्रा, सेक्रेटरी डॉ० ओ.पी. यादव, स्नेहा बहन, कंचन बहन ने सामूहिक रूप से किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज के हेड क्वार्टर माऊण्ट आबू से पधारे मेडिकल विंग सचिव डॉक्टर बनारसी भाई जी ने कहा कि हमारी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोनाकाल में एक-एक जीवन बचाने के लिए बहुत तपस्या की। उनका जितना हम अभिनंदन-सम्मान करें, उतना ही कम है। हमारे मेडिकल विंग ने निर्णय लिया कि भारत के अनेक स्थानों पर इनका सहृदय सम्मान एवं परमात्मा की तरफ से उन्हें शुभाशीष प्रदान करने का कार्यक्रम रखा जाये, तो अनेक स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित करते आज सहरसा में इतने डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों से मिलकर मुझे अपार खुशी हो रही है और ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिवार उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की शुभ कामना करता है।

तत्पश्चात् उन्होंने आगंतुक डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्यकर्मियों को शॉल ओढ़ाकर, मैडल पहनाकर एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवाकेंद्र प्रभारी स्नेहा बहन ने कहा डॉक्टर्स और उनसे संबंधित सभी सेवा साथी समाज के लिए नेक्स्ट टू गॉड हैं। और आज तो इस परमपिता परमात्मा के घर में नेक्स्ट टू गॉड महान आत्माओं को एक साथ पाकर पूरा ईश्वरीय परिवार बहुत खुशी और आनंद का अनुभव कर रहा है। हम आपको सम्मानित करते हुए स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आज का दिन सहरसा के लिए ऐतिहासिक बन गया है।

सभी डॉक्टर्स ने ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार का दिल से शुक्रिया अदा किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें