मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़नवापारा : महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन प्रदर्शनी का शुभारंभ

नवापारा : महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन प्रदर्शनी का शुभारंभ

15 दिवसीय महाशिवरात्रि के अवसर पर चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

नवापारा ,राजिम छत्तीसगढ़ : 15 दिवसीय राजीव कुंभ 12 फरवरी से 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक महानदी क्षेत्र मेंआयोजित किया जा रहा है। यह मेला छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आयोजित किया जाता है ।श्रद्धालुओं को आध्यात्मिकता और संस्कृति का भाव अनुभव प्रदान करता है। इस आयोजन में धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन, संत समागम, आध्यात्मिक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। देश भर से साधु संत, कथा वाचक श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति, लोक कला ,आध्यात्मिक संगोष्ठियों का आयोजन इस कुंभ कल्प मेल को विशेष बना रहा है। इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारी संस्थान को कुलेश्वर महादेव मंदिर के पास विशेष डोम प्रदान किया गया । इस डोम में परमात्मा शिव की प्रदर्शनी व भविष्य आने वाली नई दुनिया की झलक मूर्तियों के द्वारा दर्शाई गई। इस मेले में प्रदर्शनी का उद्घाटन जबलपुर से पधारी सुप्रसिद्ध भक्ति गीतों की गायिका साध्वी प्रज्ञा भारती ने व उनके साथ इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार नारायण भाई  ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन ने इस मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात परमात्मा शिव की मूर्ति पर आपने माला अर्पित की और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसी मंडप में शांति अनुभूति मंडप भी लगाया गया जहां आपने बैठकर विशेष शांति का अनुभव किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात आपने बताया कि कि यह प्रदर्शनी सभी मनुष्य आत्माओं को जीवन में सच्ची राह प्रदान करेगी ।भटकते हुए राही को सत्य पथ दर्शाएगी । सभी को परमात्मा से मिलन मनाने का एक रास्ता दिखाएंगे ।ब्रह्माकुमारी संस्थान मनुष्य मात्र को सही दिशा प्रदान करने में लगा हुआ है आपकी सेवाएं अनुकरणीय है। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने भी बताया कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में स्वयं की पहचान, परमात्मा की पहचान ,त्रिमूर्ति परमात्मा शिव के कर्तव्य ,समय की पहचान आने, वाली नई सृष्टि कैसी होगी देवी देवताओं का रास मंडल और विशेष शांति मंडप बनाए गए जिसे भटके हुए मानव को अनेक अशांत आत्माओं को  ही स्वत आत्मा बौद्ध होने लगता है।  यह मंडप पूरे मेले का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसे देखने के लिए आकर्षित हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments