ब्राह्मणगांव ,महाराष्ट्र:
कर्नाटक सिरसी से आए हुए आदरणीय वीणा दीदी जी का श्रीमत भागवत गीता आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया गया जिसमें सटाना सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी अंजुलता दीदी ,देवला सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी दीपमाला दीदी ,मालेगाव से आए हुए डॉक्टर उज्जवल कापढ़नीस, डॉक्टर मनीषा कापढ़नीस, डॉक्टर मल्हार देशपांडे ,तथा गांव के सरपंच ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया । इस अवसर पर गांव के प्रतिष्ठित लोगों ने दीदी जी का स्वागत तथा सत्कार किया ।







