मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रमुंबई-विले पारले सब झोन द्वारा आयोजित मेले को ग्लोबल वर्ल्ड रेकॉर्ड मे...

मुंबई-विले पारले सब झोन द्वारा आयोजित मेले को ग्लोबल वर्ल्ड रेकॉर्ड मे शामिल किया गया

मुंबई- विले पारले ,महाराष्ट्र। सुप्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री ने बी के योगिनी दीदी को ग्लोबल वर्ल्ड रेकॉर्ड्स से सम्मानित किया। ब्रह्मा कुमारीज के विलेपार्ले सबजोन की ओर से 20 से 27 फरवरी 2025 तक महाशिवरात्रि के पावन पर्व के निमित शिव अवतरण से स्वर्णिम भारत आध्यात्मिक मेले का आयोजन महात्मा ज्योतिबा पहले ग्राउंड (प्रगति मैदान ), डी एन नगर पुलिस स्टेशन के सामने, अँधेरी पश्चिम में
किया ।
सत्यम शिवम् सुंदरम ज्योतिर्बिंदु परमात्मा शिव की प्रतिमा का विशेष पूजन एवं अभिषेक महाशिवरात्रि के दिन किया जाता है। वास्तव  में महाशिवरात्रि पर्व क्यों मनाया जाता है, इसके पीछे क्या आध्यात्मिक रहस्य है?  क्या यह परमात्मा के अवतरण का सूचक है? परमात्मा इस धरती पर कब और किस तरह अवतरित होते है? और आकर हम सबको अज्ञान की गहरी नींद से कैसे जागते है? इन सभी प्रश्नो के जवाब हमें इस आध्यात्मिक मेले से प्राप्त होंगे। 
कहा जाता है – ज्ञान सूर्य प्रगटा और अज्ञान अंधेर विनाश।  परमपिता परमात्मा फिर से इस भारत भूमि पर आकर ब्रह्मा कुमारीज संस्था द्वारा स्वर्णिम भारत बनाने का श्रेष्ठ कार्य कर रहे है। 
> शिव अवतरण से स्वर्णिम भारत आध्यात्मिक मेले के मुख्य आकर्षण –
> 1 – 15 फ़ीट का नारियल का शिवलिंग
> 2 – द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन
> 3 – स्वर्णिम भारत दर्शन
> 4 – चैतन्य देवियों की जानकी
> 5 – कुम्भ कर्ण की भव्य स्वचालित प्रतिमा
> 6 – शांति अनुभूति मैडिटेशन कुटीर
> 7 – निशुल्क मेडिकल कैंप
> 8 –  व्यसन मुक्ति स्टाल
> 9 – जीवन मूल्य आधारित खेल
> 10 – आध्यात्मिक परामर्श स्टाल
इसमें विशेष आध्यात्मिक प्रवचन माला का आयोजन 23 – 26 फरवरी 2025 शाम 5:30 से 06:30 तक किया गया है । त्रिदिवसीय निशुल्क राजयोग शिविर का आयोजन 21 – 23 फरवरी 2025 और 24-26 फरवरी 2025 सुबह 7 से 8 और शाम 7 से 8 किया गया है ।
सुप्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री ने आकर मेले का अवलोकन किया और विले पार्ले सब ज़ोन प्रभारी बी. के. योगिनी दीदी को ग्लोबल वर्ल्ड रेकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट प्रदान किया । इस अवसर ग्लोबल बुक ऑफ एक्सलेन्स के वाईस प्रेजिडेंट बी. के. डॉ. दीपक हरके, बी. के. मीरा दीदी तथा विले पार्ले सब ज़ोन की बहने उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments