मुख पृष्ठराज्यराजस्थानजयपुर: ब्रह्माकुमारीज, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर, में 89 वीं शिवजयंती धूमधाम से...

जयपुर: ब्रह्माकुमारीज, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर, में 89 वीं शिवजयंती धूमधाम से मनाई गई

जयपुर,राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर, मुरलीपुरा में 89 वीं शिवजयंती धूमधाम से मनाई गई। परमात्मा शिव के गुणों को प्रकाशित करने हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए। शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम दीप प्रज्वलन, केक कटिंग, व सांस्कृतिक प्रस्तुति से संपन्न हुआ।

इसके अलावा अनेक मंदिर, स्कूल, सार्वजनिक स्थलों पर चित्र प्रदर्शनी, शोभायात्रा, पार्क में मेडिटेशन के कार्यक्रम रहे। साथ ही पीस पैलेस सेवाकेंद्र पर तीन दिवसीय 12 ज्योर्तिलिंगम झांकी का भी आयोजन किया गया। झांकी का उद्घाटन प्रतिदिन विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। झांकी में हजारों भक्तों ने शिव दर्शन  के साथ-साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन एवं मेडिटेशन रूम में शांति की अनुभूति की। यह विभिन्न सेवाओं की श्रृंखला एक माह तक चली।

पीस पैलेस संचालिका ब्र.कु हेमलता बहन ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए बताया कि शिव परमात्मा की याद राजयोग का निरंतर अभ्यास हमें अपनी कर्मेंद्रियों का राजा बनाती है व हमें मनोविकारों, व्यसनों व मानसिक रोगों से मुक्ति दिला कर सकारात्मक बनाता है इसलिए उन्हें नीलकंठ कहा जाता है। ब्र.कु कविता बहन ने मेडिटेशन द्वारा शांति की अनुभूति कराई। ब्र.कु मीना बहन  ने सभी अतिथियों का तिलक व सौगात देकर स्वागत व सम्मान किया।-

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments