मुख पृष्ठशिव जयंतीहांसी : महाशिवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित 5 दिवसीय खुशियां आपके...

हांसी : महाशिवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित 5 दिवसीय खुशियां आपके द्वार महोत्सव का उदघाटन

हांसी, हरियाणा: महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ शांति सरोवर सभागार में 5 दिवसीय खुशियां आपके द्वार महोत्सव का शुभारम्भ का कार्यक्रम बहुत धूम धाम से किया गया। जिसमें हांसी शहर के आस पास के क्षेत्र से हज़ारों भाई बहनों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में हांसी के गणमान्य अतिथि एवं माउंट आबू से पहुंची अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगिनी उषा दीदी,  उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं हांसी के विधायक श्री विनोद भ्याणा और विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम. राजेश कोथ और उषा दीदी का स्वागत ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा  पुष्प अर्पण से किया गया। इस मौके पर सोनीपत रिट्रीट सेंटर एवं हांसी सब जोन के डायरेक्टर ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हमारे भाग्य की कलम हमारे हाथ में है। हम जितना चाहें अपने भाग्य की लकीर को लम्बा कर सकते हैं। दीदी ने मेडिटेशन का महत्व बताते हुए कहा की जो व्यक्ति प्रतिदिन  मैडिटेशन का अभ्यास करता है वो समाज की कुरीतियों से बचा रह सकता है और अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकता है।

कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं हांसी के विधायक श्री विनोद भ्याणा ने आभार प्रकट करते हुए कहा की मैं धन्यवाद करता हूँ की ऐसे कार्यक्रम में मुझे आने का मौका मिला। उन्होंने कहा की यह हांसी शहर का सौभाग्य है की ऐसी महान संस्था हमारे शहर में मौजूद हैं जो निस्वार्थ भाव से मानवता का भला करने के लिए दिन रात तत्पर है। 

माउंट आबू से पहुंची अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगिनी उषा दीदी ने अपने संबोधन में कहा की हमारे जीवन में सारी भागदौड़ ख़ुशी के लिए है, लेकिन यह ख़ुशी है कहाँ, मनुष्य समझ नहीं पाता।  साधन तन को ख़ुशी दे सकते हैं लेकिन मन को सुकून के लिए ज्ञान की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम. राजेश कोथ ने शांति सरोवर सभागार की विशेषता वर्णन करते हुए कहा की यहाँ की जो पॉजिटिव एनर्जी है वो उन्होंने और किसी सभागार में ऐसे शांति और शक्ति अनुभव नहीं की। उन्होंने सभी से निवेदन किया की आज जो इंसान सुख शान्ति का प्यासा है उसे ब्रह्माकुमारी आश्रम में लाकर उसकी प्यास बुझाना ही सच्चा पुण्य है।  

कार्यक्रम का शुभारम्भ जाने माने गायक बी.के. युगरतन ने अपनी मधुर आवाज़ में गीतों द्वारा किया।  शिवरात्रि के उपलक्ष में कुमारी जोआ ने शिव आराधना के सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी के मन को परमात्मा शिव से जोड़ दिया। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 5 दिवसीय खुशियां आपके द्वार महोत्सव का शुभारम्भ भी हुआ जिसमें हांसी एवं आस पास के क्षेत्र से लोगों ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर जीवन को श्रेष्ठ बनाने की कला और परमात्मा का सत्य परिचय प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments