चंद्रपुर,महाराष्ट्र: महाशिवरात्रि निमित्त जिले के प्रसिद्ध अंचलेश्वर मंदिर में विश्वनवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी लगाई गई, इस अवसर पर महाराष्ट्र के कद्दावर नेता सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने सदिच्छा भेट दी, ईश्वरीय सौगात के रूपमें स्टॉल पर मौजूद ओम शान्ति मीडिया उन्हें देते हुए प्रदर्शनी की प्रभारी अर्चना बहन चंद्रपुर।