मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशआगरा: ताज महोत्सव 2025 में ब्रह्माकुमारीज आर्ट गैलरी म्यूज़ियम, सेवाकेंद्र की सहभागिता

आगरा: ताज महोत्सव 2025 में ब्रह्माकुमारीज आर्ट गैलरी म्यूज़ियम, सेवाकेंद्र की सहभागिता

आगरा,उत्तर प्रदेश: ताज महोत्सव 2025, जिसका विषय ‘धरोहर’ है, भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के महत्व को उजागर करता है। इस वर्ष के महोत्सव में ब्रह्माकुमारीज आर्ट गैलरी म्यूज़ियम, सेवाकेंद्र ने अपनी विशेष सहभागिता दर्ज की है। यह महोत्सव 18 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक शिल्पग्राम, आगरा में आयोजित किया जा रहा है।

ब्रह्माकुमारीज ने इस महोत्सव में एक विशिष्ट stall  स्थापित किया है, जहां आगंतुकों को शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्यों से अवगत कराया जा रहा है। बीके मधु बहन, माला बहन, संगीत बहन, गीता बहन, अजीत भाई, रामदास भाई और अन्य ब्रह्माकुमारीज सदस्य शिवरात्रि के महत्व और इसके गहरे आध्यात्मिक अर्थों को समझा रहे हैं। इस दौरान आगंतुकों को राजयोग, महाशिवरात्रि का आध्यामिक रहस्य और आत्म-परिचय दिया जा रहा है।

इस मेले में ‘राजयोग’ प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है, जहां लोगों को आत्मा के सत्य स्वरूप और जीवन में शांति पाने के उपायों से अवगत कराया जा रहा है। आगंतुकों ने इस आध्यात्मिक प्रदर्शनी में गहरी रुचि दिखाई और साथ ही विदेशी, आर्मी, पुलिस फोर्स, डॉक्टर्स, साइंटिस्ट, टीचर्स, स्टूडेंट्स आदि प्रदर्शनी समझी।

ताज महोत्सव 2025 18 फरवरी से 2 मार्च तक जारी रहेगा, और यह एक बेहतरीन अवसर है जहां लोग भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकते हैं।

वीडियो लिंक: https://we.tl/t-5Kp1No3E1V

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments