दिल्ली-मजलिश पार्क:- त्रिमूर्ति शिव जयंती पर पधारे नव निर्वाणचित विधायक भ्राता राजकुमार भाटिया जी को ईश्वरीय स्वागत भेट करते हुए सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. राजकुमारी दीदी और बी.के. शारदा बहन जी इंद्रानगर गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार बलवंत सिंह जी R.W.A के अध्यक्ष भ्राता राकेश जी तथा पूर्व निगम पार्षद श्रीमती गरिमा गुप्ता सपरिवार उपस्थित थे ।